महुआडांड़
भाजपा युवा मोर्चा के दिपेंद्र नाथ साह उर्फ दीपू की अध्यक्षता में महुआडांड़ प्रखंड परिसर में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा महुआडांड़ के बैनर तले युवा विश्वासघात दिवस सह धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा युवा जिला अध्यक्ष छोटु राजा ने कहा हेमंत सोरेन चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हम सरकार में आते हैं तो पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे। परंतु सरकार में आये हुए 14 महिना हो गया और अभी तक 500 युवाओं को रोजगार नसीब नहीं हुआ है। हेमंत सरकार के द्वारा घोषणा पत्र खोखला साबित हुआ है। वहीं आईटी सेल के जिला प्रभारी प्रसांत सिंह ने कहा हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय युवाओं को प्रलोभन दिया था कि सरकार बनने के बाद ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपए एवं पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को 7000 रुपए महिना बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी। परंतु अभी तक सभी वादे झूठा साबित हुआ है।अब वही हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि प्रशिक्षित युवाओं को ही 5000 रुपया दिया जाएगा वह भी साल में,तो बतायें कि 5000 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से 12 रुपया 30 पैसा होता है जो एक दिन में दो कप चाय भी नहीं मिलेगा।इसलिए आज बेरोजगार युवाओं को देखते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस सह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर जिला युवा उपाध्यक्ष सुमंत यादव,जिला युवा महामंत्री अश्वीनी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद,भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद, मंडल महामंत्री जमुना प्रसाद,अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शकील खान, आनन्द नाथ शाहदेव,मंडल महिला मंत्री पानपति देवी शामिल हुए।जिला युवा उपाध्यक्ष सुमंत यादव,जिला युवा महामंत्री अश्वीनी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद,भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद,मंडल महामंत्री जमुना प्रसाद,अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शकील खान, आनन्द नाथ शाहदेव,मंडल महिला मंत्री पानपति देवी शामिल हुए।समेत कई भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी आलोक कुमार, जिला युवा सदस्य रोहित कुमार, कार्यक्रम प्रभारी सर्वेश प्रसाद उर्फ बिट्टू, युवा मोर्चा के मुकेश जायसवाल,रवि कुमार सोनी, शशिभूषण जयसवाल,उज्जवल कुमार समेत दर्जनों भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य का योगदान रहा।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की