गिरिडीह
नई दिल्ली के आंबेडकर इंटरनेशनल भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के नव निर्वचित पदाधिकारियों को सपथ दिलवाई गयी इस मौके पर म दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने परम्परा अनुसार पदाधिकारियों को सपथ दिलवाई जिनमे अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग महामंत्री गोपाल गोयल विनोद अग्रवाल बी गुप्ता सत्यभूषण जैन ईश्वर अग्रवाल सुरेश बंसल बसंत मित्तल सी बी गोयल रवीन्द्रनाथ गोयल आदिसम्मनित गन थे वहीँ मौके पर लोक सभा और राज्य सभा के कई माननीय सांसद भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत देश के विभिन्न हिस्सों के वेपारी वयापारी संगठनों के पदाधिकारीगण भी अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट