गिरिडीह
जमुआ प्रखण्ड के धुरैता पंचायत अंतर्गत ग्राम नीमापहरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण सीडीपीओ एकता वर्मा ने शुक्रवार को कर आंगनबाड़ी सेविका सलमा खातून को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय मंत्रालय के सचिव के जारी दिशा निर्देशानुसार निर्धारित कोविड 19 के नियमो का धरातलीय अनुपालन के तहत 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होना है। रोस्टर वाइज बच्चों को केंद्र बुलाना है। स्वच्छता के सात आयामों का पालन अति आवश्यक है। अभिभावकों को जानकारी से अवगत करा दिया जाना है। सभी पंजियों का संधारण करें। उक्त अवसर पर पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी,पोषण सखी रजिया प्रवीण सहित अन्य मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट