Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

एसबीआई जमुआ के नजदीक प्रशासन ने चलाया मास्क जाँच अभियान

मास्क का प्रयोग जुर्माना से बचने के लिए नही बल्कि कोविड 19 से सुरक्षित रहने के लिए करें : बीडीओ

गिरिडीह

जमुआ प्रखण्ड के जमुआ कोवाड मुख्यमार्ग स्थित एस बी आई जमुआ शाखा के नज़दीक जमुआ प्रशासन द्वारा मास्क जाँच अभियान चलाया गया। मास्क का प्रयोग नही करनेवाले को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। उक्त अवसर पर ग्रामीणों को समझाते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि सरकार के जारी निर्देशानुसार कोविड 19 के निर्धारित नियमो की जानकारी नागरिकों को है प्राथमिकता के तहत धरातलीय अनुपालन करना अति आवश्यक है। जो बिना मास्क के पकड़े जायेंगे पाँच सौ रुपया जुर्माना वसूला जायेगा। इसलिए मास्क जुर्माने से बचने के लिए नही बल्कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग करना सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने राहगीरों को कहा कि कोरोना ने फिर से अपना पुराना स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रशासन आपके साथ है आप प्रशासन को साथ देकर कोरोना को मात दे। मास्क जाँच अभियान का ब्यापक प्रचार प्रसार किया जा चुका है। उक्त अवसर पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post