महुआडांड
लातेहार डीआरडीए कार्यालय में गुरूवार को लातेहार डीडीसी सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में महुआडांड बस पड़ाव एवं शौचालय की हुई बंदोबस्ती को लेकर बोली लगाई गई। जिसमें, महुआडांड बस पड़ाव की उच्चतम बोली 931500₹ लगाकर महुआडांड निवासी सह लातेहार भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद ने बस पड़ाव लिया है। बस पड़ाव की हुई बंदोबस्ती में महुआडांड से शंभु प्रसाद एवं जमुना प्रसाद भी शामिल हुए थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की