Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Video: डीजे पर चल रहा था ताऊ का कमरतोड़ डांस, फिर घटी ऐसी घटना कि वायरल होने लगा वीडियो

नई दिल्ली। कई लोग म्यूजिक और डांस के ऐसे दीवाने होते हैं कि कहीं भी उनके कानों पर मनपसंद धुन पड़ जाय तो गुनगुनाने या थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। कुछ डांसर तो ऐसे होते हैं कि रास्ते में जा रही बारात में बज रहे डीजे की धुन में मदमस्त हो जाते हैं। इस कदर नाचते हैं कि कोई पूछता है- ये दूल्हे के मामा हैं क्या? ये दूल्हे के फूफा तो नहीं हैं?

जब सच्चाई पता चलती है तो लोग हंसने से खुद को रोक नहीं पाते क्योंकि डांस करने वाले का उस बारात और बारातियों से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता है। कई बार तो कोई गांव की शादियों में भी ऐसा थिरकता है जैसे उसके खुद के बेटे की शादी हो।

एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताऊ गांव में एक शादी में बज रहे डीजे पर जदमस्त होकर सारे रंजोगम भुलाकर डांस कर रहे हैं।

अचानक पूरे माहौल में एक ऐसा टर्न आता है कि लोग लोटपोट हो जाते हैं। दरअसल किसी ने ताई को बता दिया कि उधर ताऊ छोरों के साथ डीजे पर कमरतोड़ डांस कर रहे हैं। बस क्या था, ताई ने अपना अंदाज दिखाया। वो डंडा लेकर पहुंचने गईं रंग में भंग डालने। एक बच्चे ने चिल्लाकर ताऊ को बता दिया। इससे पहले कि ताई का डंडा बरसता, ताऊ वहां से ऐसे भागे जैसे उनके पीछे शेरनी झपट पड़ी हो। सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर जोक बनाकर एंजॉय करते हुए देखे जा रहे हैं। ये वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

Related Post