Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द का पारिवारिक होली मिलन समारोह 21 को

गिरिडीह : कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। रविवार की देर शाम स्थानीय चित्रांश भवन में जिलाध्यक्ष एम के वर्मा की अध्यक्षता और संजीव सिन्हा सज्जन के संचालन में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कायस्थवृन्द की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अगामी 21 मार्च को चित्रांश भवन में अपराह्न 3 बजे से पारिवारिक होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाने की बातें कही गई।

संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा के अलावे जिलाधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकान्त मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वंही बैठक में पारिवारिक होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु बैठक में जिला सचिव की अगुवाई में एक कार्यक्रम तैयारी समिति का गठन किया गया। जिन्हें कार्यक्रम के बावत जिम्मेवारी दी गई।

वंही अगामी 9 मई को संस्था का स्थापना दिवस भी काफी धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष परिवार के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने समेत अन्य कई कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी की रूप रेखा तैयार करने हेतु अगामी 11 अप्रैल को संस्था की एक बैठक रखी गई है।

बैठक में जिलाउपाध्यक्ष उत्तम लाला, कोषाध्यक्ष विशाल गौरव, रंजीत कुमार, अभय कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, शंभु प्रसाद लाल, राजेश सहाय, चंदन सिन्हा आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post