Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जसवीर कौर बनी रंगरेटा महासभा की प्रधान

जमशेदपुरःआज नामदा बस्ती हॉल में रंगरेटा महासभा ने जसबीर कौर को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया है.साथ ही बलविंदर कौर को चेयरमैन,सुखविंदर कौर को महासचिव,मंगलेश कौर को सलाहकार,कार्यसमिति सदस्य में किरणदीप कौर,रजनी कौर, गुरमीत कौर,इंद्रजीत कौर,महिंदर कौर,ज्ञान कौर,जसपाल कौर,बेबी कौर,रविंदर कौर,रंजीता कौर,गीता कौर,मनजीत कौर, सुरजीत कौर,सुरिंदर कौर,सत्या कौर,कुलदीप कौर,चरण कौर,राजकुमारी कौर और धर्म कौर को रखा गया है.

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने महिला इकाई की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Related Post