लातेहार
लातेहार जिले अंतर्गत बालुमाथ मे समुदायिक पुलिसिंग के तहत शहीद आरक्षी उदय केरकेट्टा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट आज से बालुमाथ हाईस्कूल के मैदान मे खेला जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है बालुमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह आम लोगों से टुर्नामेंट मे दर्शकों से आने की अपील की है जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा टुर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा इस टुर्नामेंट मे कुल आठ टीमों ने भाग लिया है जिसमें चार पुरुष एवं चार महिलाओं के टीम भाग ले रही है इस तरह पुलिस के द्वारा शहीद आरक्षी उदय केरकेट्टा स्मृति फुटबॉल मैंच का आयोजन होने से क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमी काफी खुश लग रहे है हल्के फुलकी बुंदाबांदी पानी होने के बावजूद भी हाईस्कूल के फुटबॉल ग्रांउड मे काफी दर्शकों का भीड़भाड़ है
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट