पूर्वी सिंहभूम
पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने चाकुलिया के मिश्रीकटा,जुबितोबा,चलुनिया पंचायत के ग्रामीणों से बैठक कर उनके मुद्दों पर संज्ञान लिया.
डॉ अजय कुमार निरंतर पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत हैं.बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मोदी सरकार के झूठे वादे मे से एक है क्योंकि उन्हें अभी तक ऐसी किसी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LunwLjgIazo[/embedyt]
ग्रामीणों के अनुसार मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लॉन्च की थी लेकिन यह भी ठंडे बस्ते में चली गयी.
डॉ.अजय ने कहा कि मोदी शासन ने हमेशा इन गरीब ग्रामीणों से झूठे वादे किए हैं और चुनाव के बाद ग्रामीणों को भुला दिया जाता है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से देश में कोई बूढ़ा हुआ ही नहीं इसलिए केंद्र सरकार के पेंशन योजना में लाखों बुजुर्ग ग्रामीणों का नाम जुड़ता ही नहीं है.
2014 से नये भारत का उदय हुआ जिसमें कई ग्रामीण क्षेत्रो में केंद्र सरकार द्वारा योजना में बजट कई महीनों से है ही नहीं,जिससे लाखों बुजुर्ग ग्रामीण इस लाभ से वंचित है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने नौजावनों को रोजगार दिलाने के लिए कई चुनावी वादे किये थे, मगर इन दिनों भारत में बेरोजगारी का स्तर ये हो गया है कि लोगों को नौकरी तक से निकाला जा रहा है.
डॉ अजय के साथ आनंद बिहारी दुबे,धर्मेंद्र सोनकर,मुखिया जयराम हेम्ब्रम,जोसाई मार्डी, सनातन भगत,सोयना मुर्मू, देवयानी सोरेन,सतीश हेंब्रम,सैदम हेंब्रम एवं सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष आदि मौजूद थे.