Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जुगसलाई स्थित आर पी पटेल हाई स्कूल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर समारोह

जुगसलाई

सामाजिक संस्था मां बमलेश्वरी युवा संस्थान के तत्वावधान स्वर्गीय शिव कुमार सिंह की पुण्यतिथि की याद में जुगसलाई स्थित आर पी पटेल हाई स्कूल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर समारोह के दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान संस्था के संस्थापक श्याम साहू,अध्यक्ष संजय साहू, संयोजक रंजीत सिंह,राजेश साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि उप मुखिया सुनील गुप्ता जनहित से संबंधित समस्याओं का समाधान हेतु बराबर प्रयासरत रहते हैं। इनके बाएं हाथ की कलाई टूटने के बावजूद भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से हम सभी को कार्य करने की उत्सुकता जगती है और मनोबल भी बढ़ता है। इनकी सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रियता के कारण इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है।
सम्मानित किए जाने पर उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को आभार प्रकट किए हैं और अपनी पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का भी आश्वासन दिए हैं।

Related Post