Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सीगदी के समीप अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार पलट गया

Jamshedpur/potka–
पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सीगदी के समीप अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार ( Jh5AD0221) पलट गया जिसमें तीन लोग सवार थे घना झाड़ी होने से लोगों को चोट नहीं आई मगर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जेसीबी एवं आसपास के लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला गया. कार हाता से जादूगोड़ा की ओर जा रहा था.

Abhijit sen–potka

Related Post