Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

सांसद गीता कोड़ा लोस में उठाएंगी पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा,हेमन्त सोरेन से करेंगी बात

चाईबासाःसिंहभूम सांसद गीता कोड़ा से AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव जितेंद्र ज्योतिषी,शहरी ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और शहरी जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने आज एक विशेष मुलाकात की.इस दौरान जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि झारखंड में आए दिन पत्रकारों के खिलाफ साजिश कर केस-मुकदमों में फंसाया जा रहा, इसके साथ ही कुछ पत्रकारों पर हमले भी होते रहे हैं. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cH2qp4vqJj0[/embedyt]

इस पर सांसद ने कहा कि असम, ओडिसा और छत्तीसगढ़ राज्यों की तर्ज़ पर पत्रकार सुरक्षा कानून झारखण्ड में भी लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगी.इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा कानून को लेकर लोकसभा में भी मामले को उठाएंगी.उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को जल्द ही लाएगी.

Related Post