Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत स्तरीय योजनाओं को लेकर किया गया मासिक समीक्षा बैठक।

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय योजनाओं को लेकर मासिक समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सभी जेई, पंचायत सेवक,मुखीया, रोजगार सेवक उपस्थित हुए। जिसमें मनरेगा,14 वें वित्त, प्रधानमंत्री आवास, दीदी बाड़ी आदि सभी योजनाओं का मासिक समीक्षा किया गया।बैठक में सभी पंचायत से योजनाओं को लेकर बारी बारी से समीक्षा किया गया।जिसमें सभी पंचायत से दो ज्यादा आबादी वाले गांवों को चिन्हित कर
जलमीनार,चापानल,कुंआ एवं अन्य वाटर रिसोर्स स्थानों पर जहां व्यर्थ पानी का बहाव है वहां का सोक पीट का प्रस्ताव एक सप्ताह में सत प्रतिशत करने की बात एसडीओ नित निखिल सुरीन ने कही साथ ही योजनाओं को धरातल में उतरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post