ई कॉमर्स भविष्य का व्यापार है और जिस तेजी से देश में इंटरनेट संपर्क और स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है और तेजी के साथ ई कॉमर्स के जरिये खरीदारी में वृद्धि हो रही है उसको देखते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज नई दिल्ली में हुए एक भव्य समारोह में अपने बहु -प्रतीक्षित ई कॉमर्स पोर्टल ” भारत ई मार्किट ” को शुरू करने के पहले चरण में व्यापारियों एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा इस पोर्टल पर अपनी “ई दुकान” बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप को लांच किया ! इस अवसर पर जहाँ कैट के दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों के बड़े व्यापारी नेता मौजूद थे वहीँ दूसरी ओर व्यापार से जुड़े अन्य वर्ग जिसमें विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट, किसान, लघु उद्योग,महिला उद्यमी, स्वयं उद्यमी, हॉकर्स तथा उपभोक्ताओं के राष्ट्रीय संगठनों के अनेक नेता भी शामिल हुए ! भारत ई मार्किट पूर्ण रूप से आधुनिक टेक्नोलॉजी, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, सक्षम डिजिटल पेमेंट सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर निर्मित किया गया है जो भारत ही नहीं बल्कि विश्व के किसी भी ई कॉमर्स पोर्टल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में “लोकल पर वोकल” तथा “आत्मनिर्भर भारत” का आह्वान किया था जिसमें भारतीय वस्तुओं एवं टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया था !
राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थलिया ने कहा कैट ने इसी अभियान के अंतर्गत “भारत ई मार्किट” पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है जिसके द्वारा भारतीय वस्तु के निर्माणकर्ता एवं व्यापारियों द्वारा इस पोर्टल पर अपनी ई दुकान खोलकर लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके ! इस पोर्टल पर व्यापारी से व्यापारी (बीटूबी) तथा व्यापारी से उपभोक्ता (बीटूसी ) व्यापार बेहद आसानी से हो सकेगा ! उधर दूसरी तरफ जिस प्रकार से विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए देश के नियम एवं कानूनों का उल्लंघन कर व्यापारियों के व्यापार को जो नुक्सान पहुँचाया जा रहा है उसका मजबूती से मुकाबला यह पोर्टल करेगा ! इन विदेशी कंपनियों के स्वयं को ईस्ट इंडिया कम्पनी के दूसरे संस्करण बनने के मंसूबों को कैट भारत में कफी भी सफल नहीं होने देगा !
श्री सोन्थालिया ने भारत ई मार्किट की विक्रेता ऑनबोर्डिंग ऐप के बारे में बताया की इस पोर्टल पर ई दुकान खोलने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल ऐप के जरिये अपना पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करते समय उन्हें एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे ऐप पर भरने के बाद बेहद जरूरी है तथा केवाईसी संपन्न हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति बेहद आसानी से अपनी ई दुकान स्वयं बना सकता है जिसमें भारत ई मार्किट की टेक्निकल टीम उसकी सहायता करेगी और ई दुकान बन जाने के बाद पोर्टल पर कारोबार किया जा सकता है ! इसके अतिरिक्त भी पोर्टल में अनेक विशेषताएं होंगी जो संभवत : अभी तक विश्व के किसी भी भी ई कॉमर्स पोर्टल पर नहीं होंगी !
श्री सोन्थालिया ने भारत ई मार्किट पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह पोर्टल विशुद्ध रूप से पूर्ण भारतीय होगा जिसका समस्त डाटा देश में ही रहेगा और डाटा का कोई विक्रय नहीं होगा ! इस पोर्टल में किसी भी प्रकार की विदेशी फंडिंग नहीं होगी ! इस पोर्टल पर चीन का कोई भी सामान किसी भी विक्रेता द्वारा नहीं बेचा जाएगा और ख़ास तौर पर देश के कोने कोने में फैले स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और अन्य वस्तुओं के छोटे निर्माताओं और व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जाएगा !
कैट ने बताया की भारत ई कॉमर्स पोर्टल पर सरकार के सभी नियमों और कानूनों का किसी भी प्रकार से कोई उल्लंघन नहीं होगा ! यह पोर्टल केवल एक तकनीकी प्लेटफार्म के रूप में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच पारदर्शी तरीके से सामान और सेवाओं का लेन देन संभव कराएगा और पोर्टल पर किसी भी तरीके से कोई इन्वेंटरी नियंत्रण नहीं होगा ! एक तरह से यह पोर्टल बाज़ारों में व्यापार कर रहे व्यापारियों को ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपनी ई दुकान स्थापित करने में सहयोग देगा ! पोर्टल पर ई दुकान बनाने हेतु किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इस पोर्टल पर कारोबार पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा जबकि अन्य ई कॉमर्स कंपनियां उनके पोर्टल पर हो रहे कारोबार पर 5 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक का कमीशन लेते हैं !
श्री सोन्थलिया ने बताया की कैट ने इस वर्ष दिसंबर तक इस पोर्टल पर 7 लाख ई दुकाने बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि वर्ष 2023 तक इस पोर्टल पर 1 करोड़ व्यापारी जोड़े जाएंगे वहीँ एक बड़ी योजना के तहत देश भर से उपभोक्ताओं को भी इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा ! देश भर में फैले 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन इस पोर्टल पर व्यापारियों की ई दुकान बनवाने के लिए पूरे तौर पर सक्रीय रहेंगे ! ऑनबोर्डिंग ऐप लांच करने के बाद कैट अब शीघ्र ही कस्टमर ऑन बोर्डिंग की ऐप भी शीघ्र लांच करेगा जिसके जरिये देश भर के उपभोक्ता भी इस पोर्टल पर बनी दुकानों से खरीदारी कर सकेंगे !