छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने आई युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दे दिया। युवती की डिलीवरी महिला आरक्षक ने कराई। युवती और नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, लावाघोघरी थाना अंतर्गत धगड़ियामाल गांव की 20 वर्षीय युवती अपने साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने मंगलवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास थाना पहुंची थी जहां रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले ही उसे प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। वहां उपस्थित महिला आरक्षक ने थाने में ही युवती की डिलीवरी कराई। यहां खास बात यह कि महिला आरक्षक शीतल बाघमारे ने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ था जिसका अनुभव रामबाण साबित हुआ।
शादी का झांसा देकर युवक करता था दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि धगड़िया गांव का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था, जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई। जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद ही पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची थी।
युवती और नवजात जिला अस्पताल रेफर
बेटी को जन्म देने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।