Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

निष्क्रिय कृषक मित्र हटेंगे ,बेहतर कार्य करनेवाले प्रज्ञा केंद्र वीएलई ,कृषक मित्र किये जायेंगे सम्मानित : बी डी ओ

कृषि ऋण माफी के प्रचार प्रसार के लिए कृषक मित्र,प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बी डी ओ ने की बैठक

जमुआ

कृषि ऋण माफी का लाभ वास्तविक कृषकों को मिले।उन्हें इस सम्बंध में सही जानकारी देकर प्रज्ञा केंद्र/ सी एस सी केंद्र या बैंक से जोड़ने का कार्य प्रज्ञा केंद्र वीएलई, कृषक मित्र करें।उक्त बातें मंगलवार को जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में बी डी ओ बिनोद कर्मकार ने कही। ऋण माफी योजना में सीएससी वीएलई ,कृषक मित्र व बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष से कहा कि सभी कृषक मित्रों का तीन वर्ष के कार्यों की एक रिपोर्ट तैयार करें।उन्होंने कहा सक्रिय कृषक मित्रों की सूची तैयार करें और निष्क्रिय कृषक मित्रों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करें। बैठक से अनुपस्थित सीएससी वीएलई, कृषक मीत्रो को कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना में बेहतर कार्य करनेवाले प्रज्ञा केंद्र वीएलई व कृषक मित्र किये जायेंगे सम्मानित । ई के वाय सी के लिए प्रज्ञा केंद्र जाय। बी डी ओ ने कोरोना वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दिया और सबसे अपील किया कि वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है इसको जरूर लें।बैठक में सी एस सी संचालको एवं जनसेवकों की कम उपस्थिति पर भी बी डी ओ ने नाराजगी जाहिर किया। बैठक का संचालन करते हुए पोबी प्रज्ञा केंद्र वीएलई सह बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिनका नाम ऋण माफी सूची में है और बैंक द्वारा डाटाबेस अप्रूवल हो गया है वैसे किसान आधार कार्ड,राशनकार्ड व मोबाईल लेकर प्रज्ञा केन्द्र जाकर ई के वाय सी कराकर टोकन प्राप्त करें। कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर बी डी ओ ने सहमति जताते हुए बैंकर्स के साथ कृषक मित्रों की बैठक करवाने की बात कही।सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने सभी कृषक मित्रों को अपने अपने क्षेत्र में कृषक गोष्ठी आयोजित करने को कहा ताकि अधिकाधिक कृषकों को कृषि ऋण माफी के बाबत जानकारी मिल सके।बैठक में बी ए ओ अनिल गोस्वामी,बी टी एम पवन कुमार,ए टी एम अरविंद कुमार कृषकमित्र भूषण वर्मा,बद्री यादव,शैलेश यादव,पप्पू वर्मा,टुपलाल वर्मा,हरिहर वर्मा,रामकुमार वर्मा,रीतलाल बर्मा ,हमीद,उमेश यादव,देवकी यादव,राजेश वर्मा,पवन शर्मा,किशोर कुमार,विजय पासवान, गौतम मिश्र,अर्जुन सिंह,भीम वर्मा,सरजू वर्मा,बलदेव हजरा ,रामदेव महतो सहित 47कृषक मित्र थे।इसके अलावे सी ए सी केंद्र के योगेश पांडेय, रवि कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद इरफान आलम,संजय कुमार,परशुराम सिंह, बहादुर पंडित सहित अन्य जनसेवक,कृषक मित्र व प्रज्ञा केंद्र वीएलई मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post