गिरिडीह
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवडीहा पंचायत के गोंसाईडीह में जेएसएलपीएस द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समूह की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । मंच का संचालन वीणा भारती ने किया । कार्यक्रम में जमुआ विडियो विनोद कुमार कर्मकार , नवडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, पंसंस सुधीर कुमार वर्मा, जिप सदस्य किरण वर्मा आदि शामिल हुए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महिलाओं ने प्रेरणा गीत गाया तत्पश्चात महिलाओं ने शपथ लिया की बेटा हो या बेटी दोनों का एकसमान देख रेख करेंगे, बेटी का उम्र अठारह वर्ष पूरे होने के बाद ही शादी करेंगे,
स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर भी शपथ लिया और कहा कि हमारे परिवार के लोग प्रतिदिन स्नान करेंगे और साफ कपड़ा पहनेंगे, पानी उबालकर ग्रहण करेंगे, अपने घर में शौचालय का उपयोग करेंगे । इस दौरान विडियो विनोद कुमार कर्मकार ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है। मौके पर पंकज कुमार वर्मा, सुजीत कुमार वर्मा, रामकिशोर महतो, मुन्ना कुमार, गीता वर्मा, रेखा वर्मा आदि उपस्थित थे ।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट