Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर परिवार

बालूमाथ

चार सूत्री मांगों को लेकर दे रहे थे धरना। 7मार्च से शुरू है अनशन

  1. C S से R S करते हुए लगान रशीद निर्गत करो।

  2. मुझे मेरे जमीन पर दखल दिलाओ।

  3. इंदिरा आवास तोड़ने वालो पर कारवाई करो।

  4. थाना प्रभारी बालूमाथ पर कारवाई करो।

अनशन स्थल पर बैठी पिंकी देवी ने बताया कि सन 1975में मेरे ससुर रामचंद्र पांडे एवम उनके बड़े भाई जगदीश पांडे ने एक केवाला पर संयुक्त रूप से बालूमाथ मौजा के खाता संख्या 275 खेसरा संख्या 1304 की 64डिसमिल जमीन खरीदा था।जिसमे से 30डिसमिल जमीन दोनों भाईयो ने मिलकर बेच दिया।अवशेष भूमि पर दोनों भाइयों का दखल कब्जा चला आ रहा था। इसी भूमि पर मेरे(पिंकी देवी) के नाम से इंदिरा आवास बना हुआ था जिसे चाचा ससुर का लड़का शिव शंकर पाण्डेय,कमल पांडे एवम उनका लड़का गोपाल पांडे ने गांव के ही दबंग भानु प्रताप से मिलकर तोड़ दिया।

हाल सर्वे में बेची गई जमीन का खतियान बना दिया शेष भूमि को अनवाद बिहार सरकार के खाते की जमीन बना दिया।

जब आवेदिका पिंकी देवी ने बालूमाथ प्रवास के दौरान उपायुक्त से लगाई गुहार

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post