◆लेंगे कोल्हान के कई पत्रकार भाग
◆ चाईबासा की धरती पर पहली बार पत्रकारिता जगत को लेकर इस तरह का आयोजन हो रहा है.
इस वर्कशॉप का मकसद वेब मीडिया की नई दुनिया मे बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चौथे स्तम्भ के मूल्यों को बरकरार रखने और न्यू मीडिया जेनरेशन को इसका मूल आधार समझाना है.आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में न्यूज़ 18 के झारखण्ड सम्पादक श्री संतोष कुमार,एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार झारखंड और बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रभात खबर के उप संपादक,रविकांत,नीरज मिश्रा,कशिश न्यूज़ के कोल्हान प्रभारी मनोज सिंह और वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंह वर्कशॉप में स्थानीय पत्रकारों को सिखाएंगे पत्रकारिता के गुर.यह वर्कशॉप कल सुबह 11.00 बजे से प्रारम्भ होगी.