जमशेदपुर। शुक्रवार को सूर्य मंदिर परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा किये गए हंगामे एवं उपद्रव पर सूर्य मंदिर कमेटी ने सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार शाम सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सिदगोड़ा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया कि असमाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर में आये दिन उपद्रव कर माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है। पिछले कई घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य मंदिर कमेटी के द्वार सभी सनातनी भक्तों के लिए सदैव खुले हैं। मंदिर कमेटी ने किसी को भी पूजा करने पर पाबंदी नहीं लगाई है। मंदिर कमेटी पिछले कई वर्षों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से शहरवासियों एवं समाज को जोड़ने का प्रयास किया है। परंतु विगत एक वर्षों से किसी ना किसी बहाने मंदिर कमेटी एवं यहां के कर्मचारियों, भक्तों को परेशान किया जा रहा है। शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी, कमर्चारी एवं उपस्थित भक्तजनों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकाया गया। जिनमें हरेराम सिंह, संजीव आचार्या, असीम पाठक एवं 10 से 20 अन्य लोग शामिल हैं। संजीव सिंह ने कहा कि कानून सभी लोगों पर समान रूप से लागू होता है। किसी को गुंडागर्दी करने का हक नहीं है। इस घटना पर लोग काफी आक्रोशित हैं। आस्था एवं धर्म पर चोट पहुंचाने वाले अधर्मी को ईश्वर जवाब देगी। ऐसे अधर्मी लोगों की मंशा एवं सच्चाई शहर के लोग भलीभांति जान चुके हैं। शनिवार को जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी देकर हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।
इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री गुंजन यादव, संजय सिंह, राजेश यादव, जीवन साहू, कंचन दत्ता, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, सुशांता पांडा, पुष्पा तिर्की, बोलटू सरकार, प्रेम झा, बिनोद कुमार सिंह, दीपक झा, अजय सिंह, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, सुरेश शर्मा, हेमंत सिंह, अभिमन्यु सिंह चौहान, कुमार अभिषेक, विकास शर्मा, कौस्तव रॉय, ज्योति अधिकारी, नीलू झा, सोनिया साहू, दीपक नाग व अन्य उपस्थित थे।