गिरीडीह
शोषितों पीड़ितों के संघर्ष और शहादत के फलस्वरूप बना झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48 वें स्थापना दिवस पर आज 4 मार्च को गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड क्षेत्र के सभी वीर शहीदों को याद कर उनके त्याग और बलिदानों में छुपी उनकी सपनो का झारखंड बनाने का दायित्व अपने कांधों पर लेकर चलने का प्रण करते हुए गिरिडीह विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ सरफराज अहमद के साथ साथ राजधनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी एवं गिरिडीह जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह , जिला सचिव श्री महालाल सोरेन ने झारखंड के वीरपुरूषों एवं उनके संघर्षों और बलिदानों को याद किया [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=k_xE8ExodIU[/embedyt]एवं सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखा साथ ही जनहित में कई प्रस्तावों को ध्वनिमत से पास किया ।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह पर्यटन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एवं कई योजनाओं का ऐलान किया ।
झंडा मैदान में भरी हुई खचाखच भीड़ झामुमो के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता नज़र आते हुए पार्टी और भी मजबूत होती दिखी।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट