Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsair domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u490868641/domains/newsrajdhani.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsair domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u490868641/domains/newsrajdhani.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Ration Card: राशन कार्ड से जुड़ी समस्या की इन नंबरों पर करें शिकायत, देखें पूरी लिस्ट – Rajdhani News
Fri. Nov 22nd, 2024

Ration Card: राशन कार्ड से जुड़ी समस्या की इन नंबरों पर करें शिकायत, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. राशन कार्ड (Ration Card) एक सरकारी दस्तावेज है जिसके जरिए सरकारी वितरण प्रणाली के तहत उचित दर की दुकानों से गेंहू, चावल आदि बाजार मूल्य से कम दाम पर खरीदा जा सकता है. लेकिन खाद्यान्न वितरण (Food Distribution) को लेकर आए दिन शिकायतें (Complaints) आ रही हैं. अक्सर देखा जा रहा है कि राशन डीलर कार्डधारकों को उनके कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं. अगर आपको को इस तरह की किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप टोल-फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

NFSA के वेबसाइट पर कर सकते हैं शिकायत- नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर हर राज्यों के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं.

आप चाहें तो एनएफएसए (NFSA) के वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जा कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं. हर राज्यों का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर है. बता दें कि हर राज्य में राशन कार्ड बनवाने का तरीका भी अलग-अलग होता है.

सरकार भ्रष्टाचार को कम करने और खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि सब्सिडी वाले राशन गरीबों तक पहुंच सकें. केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए अनाज की जमाखोरी में शामिल राशन डीलरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यदि कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यहां देखें राज्यवार शिकायत हेल्पलाइन नंबर

आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977

अरुणाचल प्रदेश – 03602244290

असम – 1800-345-3611

बिहार- 1800-3456-194

छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663

गोवा- 1800-233-0022

गुजरात- 1800-233-5500

हरियाणा – 1800-180-2087

हिमाचल प्रदेश – 1800-180-8026

झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512

कर्नाटक- 1800-425-9339

केरल- 1800-425-1550

मध्यप्रदेश- 181

महाराष्ट्र- 1800-22-4950

मणिपुर- 1800-345-3821

मेघालय- 1800-345-3670

मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891

नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705

ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760

पंजाब – 1800-3006-1313

राजस्थान – 1800-180-6127

सिक्किम – 1800-345-3236

तमिलनाडू – 1800-425-5901

तेलंगाना – 1800-4250-0333

त्रिपुरा- 1800-345-3665

उत्तरप्रदेश- 1800-180-0150

उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188

पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505

दिल्ली – 1800-110-841

जम्मू – 1800-180-7106

कश्मीर – 1800-180-7011

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 1800-343-3197

चण्डीगढ़ – 1800-180-2068

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004

लक्षद्वीप – 1800-425-3186

पुदुच्चेरी – 1800-425-1082

Related Post