Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

गरीबों,किसानों के जख्मों पर नमक है बजट–अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर–3 मार्च।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज झारखंड सरकार द्वारा विधानसभा में पेश आम बजट को अदूरदर्शी और बकवास बजट करार दिया है।उन्होंने कहा कि बजट नें गरीबों,वंचितों ओर प्रवासी मजदूरों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।कोरोना काल में लोगों को उम्मीद थी कि सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ साथ युवा बेरोजगारों के रोजगार हेतु कोई ठोस कदम उठाएगी परंतु बजट में ऐसा कुछ भी दिखाई नही दिया। *कृषि ऋण माफी योजना* किसानों के साथ छलावा मात्र है,क्योकिं इसी सरकार ने भाजपा की कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर किसानों को ठेंगा दिखाया था।इसी तरह *गुरुजी किचन योजना* भी महज रस्मी है, क्योंकि प्रदेश पूर्व से ही दाल भात केंद्र चल रहे है।इसी तरह *यूनिवर्सल पेंशन स्कीम भी पुराने लिफाफे पर नए टिकट की तरह है।उन्होंने कहा कि सरकार नें पुरानी योजनाओं को ही नया नाम देकर एक तरह से बजट की रस्म अदायगी की है।बजट में रोजगार सृजन,औधोगिक विस्तार,एवं आधारभूत संरचना के विकास हेतु संकल्प और प्रतिबद्धता दिखाई नहीं देती।कुल मिलाकर प्रदेश में राम भरोसे चल रही सरकार ने आम जनता को भी राम भरोसे छोड़ दिया है।

Related Post