गोड्डा
ऑक्सफोर्ड कंप्यूटर सेंटर, चपरासी टोला, गोड्डा मे जेएसएलपीएस के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर ( एमआईएस एंड अकाउंट) हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षा लिया गया । ज्ञात हो कि जेएसएलपीएस के द्वारा जिले में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अकाउंट के कूल 8 पदों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (एमआईएस एवं अकाउंट) के लिए कुल 366 आवेदन जिले से प्राप्त किए गए थे ।जिसमें 314 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था। जिसका की लिखित परीक्षा दिनांक 28.02.2021 को गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में आयोजित की गई थी, जिसमे कुल 128 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आज दिनांक 01.03.2021 को ऑक्सफोर्ड कंप्यूटर सेंटर में दक्षता परीक्षा लिया, जिसमे कुल 120 उपस्थित हुए । दक्षता परीक्षा परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से जेएसएलपीएस के अधिकारियों एवं रांची से आए हुए जेएसएलपीएस की टीम की निगरानी में ली गई।
मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री सुशील दास, जेएसएलपीएस श्री संदीप जैन (डाटा एडमिनिस्ट्रेटर रांची ) श्री प्रवीण प्रताप( एचआर मैनेजर रांची) श्री प्रकाश हेंब्रम-(YP-HR), भावना- (YP-HR), श्री कौशिक मंडल (जिला प्रबंधक ME & MIS ), कमलकांत – प्रभारी वित्त प्रबंधक, सौमित्रा मैती, मो. अख्तर अंसारी, अजमल आलम, ऑक्सफ़ोर्ड कंप्यूटर के निदेशक श्री राजीव रंजन, सहायक मनीष सर , राजेश कुमार, देवनारायण महतो एवं अन्य जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट