जमशेदपुर
कोरोना के काल के 11 माहनो से बंद चल रहे स्कूल अब खुलने लगे हैं । 11 महीने बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो अपने दोस्तों से मिलकर चहक उठे। स्कूलों ने भी बच्चों का उत्साहबर्द्धन करने के लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं।
कोविड प्रोटोकोल के तहत स्कूलों में बच्चों को बैठाया गया था। 11 माह बाद 8 वीं 9वीं और 11वीं कक्षा की स्कूलाें में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ की गई। स्कूलाें में पहले दिन तीनाें कक्षाओं में काफी कम उपस्थिति पाई गई। स्कूलाें में अभिभावक, शिक्षक और प्रबंधन समिति की बैठक आयाेजित कर बच्चाें काे काेराेना संक्रमण नियमाें के तहत स्कूल भेजे जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी की गई। अभिभावकों द्वारा अपने बच्चाें के स्कूल खुद की जिम्मेदारी पर भेजे जाने संबंधित सहमति पत्र भी दिया गया। अनुमंडल के महुलीशाेल में कक्षा 8 में कुल 66 विद्यार्थियों में 34 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। वहां भी कक्षा 9 में 109 विद्यार्थी का नामांकन है जिसमें से 45 विद्यार्थी पहले दिन स्कूल पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रीति रानी पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन सभी विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराकर सभी जमा कराने की जानकारी दी गई। वहीं कक्षा 10 के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। ऑफलाइन क्लास को बताया बेहतर कोरोना लॉकडाउन के चलते करीब एक वर्ष बाद चाकुलिया नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 8 और 9 पढाई शुरू हो गई। प्रखंड स्थित लोधाशोली उच्च विद्यालय में भी कक्षा 8 से 9 की पढ़ाई शुरू हो गई है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक माताल हेंब्रम ने बताया कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
स्टूडेंट्स को कक्षों में दूर-दूर बैठाया गया है। वहीं, स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों को मास्क पहना और हाथ में सैनेटाइज की गई। स्कूल में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान स्कूल प्रशासन रख रही है। लोधाशोली उच्च विद्यालय में पहले दिन क्लास 8 में 16 तथा क्लास 9 में 22 छात्र छात्राएं पहुंचे।
गुड़ाबांदा उच्च विद्यालय में पहले दिन मात्र 22 विद्यार्थी आए स्कूल
गुलाबांदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुड़ाबांदा में साेमवार काे कुल 22 विद्यार्थी स्कूल आए। जिसमें कक्षा 8 में 10, कक्षा 9 में 3 एवं कक्षा 10 में 9 विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश चंद्र मुर्मू ने बताया कि साेमवार काे विद्यालय का प्रथम दिन था। कोविड-19 की पूरी मानक को ध्यान में रखते हुए एक बेंच पर एक एक विद्यार्थी को मास्क पहना कर बैठाया गया। बच्चे स्कूल आना शुरू करेंगे। वार्षिक परीक्षा भी विभाग के निर्देश पर ली जाएगी। इसके साथ ही बड़ाजुड़ी, दीघा, पुणगाेड़ा, बरडीह, झांटीझरना में 9 वी, काड़ाडूबा प्लस टू में 9 वी और 11 वी, बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल, जेसी स्कूल, बनकाटी स्कूल, महुलिया उवि, बाघुड़िया उवि में 9 वी, तथा मारवाड़ी हिन्दी प्लस टू में 9 वी और 11 वी की कक्षा प्रारंभ हुर्ई। वहीं पुनगाेड़ा उउवि में पहले दिन स्कूल आने वाले 8 वी और 9 वी छात्राें के अभिभावकों साथ शिक्षकाें की बैठक हुई। बैठक में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमाेद सिंह, शिक्षक संजय कुमार थे। बच्चों को स्कूल आकर व्यवहारिक तौर पर पढाई कर सकेंगे।
घाटशिला कमलेश सिंह