देवघर जमुआ मुख्य मार्ग स्थित लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज के नजदीक क्रिएशन डांस एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव सह बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय, होली विजन स्कूल मिर्जागंज के प्रबंधक टिंकू कुमार गुप्ता,राजस्व पेशकार बासुदेव साव , रंजीत कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवाओं की भरमार है परंतु उचित अवसर व प्लेटफॉर्म के अभाव में प्रतिभा निखार नही हो पा रहा था । डांस एकेडमी खुल जाने से सभी युवाओ को नृत्य के क्षेत्र में प्रतिभा निखारने सहित मुक़ाम हासिल करने का एक सुनहरा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा। संकुचित मानसिकता त्याग कर बच्चों के प्रतिभा पल्लवन में अभिभावकों को अहम भूमिका निभाना चाहिये क्योंकि नृत्य के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य निहित होता है। गीत ,संगीत व नृत्य के बिना जीवन नीरस होता है। एकेडमी के कोरियोग्राफर उपेन्द्र शर्मा व पंचानन राणा ने कहा कि शहरों में डांस स्कूल हुआ करता है परंतु ग्रामीण क्षेत्र में खोला गया है ताकि एकेडमी में बॉलीवुड, हिप हॉप्स,फ्री स्टाइल, पॉपिंग,जुम्बा, एक्रोबिक सहित अन्य डांस सुगमतापूर्वक सिखलाया जायेगा। एडमिशन जारी है। उक्त अवसर पर रामजी साव,सुभाष कुमार वर्मा,रवि कुमार राणा,संजीत शर्मा,सोनू विश्वकर्मा, मनोज शर्मा,बालेश्वर राणा,भगिया देवी,दुलारी देवी आदि मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट