Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चकला कोल ब्लॉक हिंडाल्को कंपनी को मिलने से क्षेत्र के जनता मे खुशी देखी जा रही हैं

लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड क्षेत्र के चकला गांव मे इन दिनों गांव वाले प्रसन्न लगने लगे है कयोंकि कोल माइंस आदित्य बिरड़ा ग्रुप के हिंडाल्को कंपनी को आंवटित किया गया है कुछ साल पुर्व भी गांव वाले जब एस्सार कंपनी को कोल ब्लॉक सरकार द्वारा दिया गया है कंपनी द्वारा चोतरो गांव मे पावर प्लांट का निर्माण किया गया है जिससे कारण गांव वाले रोजगार मिलने की उम्मीद था परन्तु सरकार ने जब एस्सार कंपनी का कोल ब्लॉक रद्द कर दिया कंपनी द्वारा बनाए हुए पांवर प्लांट दिवालिया हो गया जो अब बैंक ने अपने अंदर लेकर बेचने की तैयारी कर दिया है इस कारण गांव के लोगों का खुशी गम मे तबदील हो रहा है परन्तु एक बार भी जब सरकार ने कोल ब्लॉग हिंडाल्को को दे दिया है अब देखना है की हिंडाल्को भी पुर्व कंपनियों की भांति गांव के हित मे काम करेगा और अपना पांवर प्लांट लगा कर लोगों को रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा पर ध्यान देगा या केवल कोयलवरी से बाहर कोयला बेचेगी ग्रामीण ने सरकार से मांग कर रहे है पुर्व कंपनी कि भांति हिंडाल्को कंपनी भी क्षेत्र मे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आपनी पांवर प्लांट स्थापित करे फिलहाल कंपनी के सी एस आर के लोग गांव मे मेडिकल कैंप और विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए सर्वे का कार्य आरंभ कर दिए हैं अब देखना है की भूमि दाता जनता का कितना भला होने वाला है सपना पुरा होता है या चुर चुर हो जाता है

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post