Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

एक्शन प्लान के तहत महुआडांड़ के अक्सी पंचायत के प्राइमरी स्कूल अक्सी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 218 बटालियन के द्वारा क्या-क्या सामग्री का वितरण।

महुआडांड़ की 80 पंचायत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 218 बटालियन के द्वारा प्राइमरी स्कूल में सिविक एक्शन प्लान के तहत छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच रेडियो सोलर लाइट स्कूल बैग पठन-पाठन के सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 218 बटालियन के कमांडेंट अनिल मिंज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ लामबंद होने की जरूरत है। ताकि विकास योजनाओं को लाभ आम जनता को मिल सके। साथी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही साथ खेलकूद में रुचि बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित भी किया गया। आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीणों पुलिस एवं सुरक्षा बलों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर समाज के मुख्यधारा से भटके लोगों को सही रास्ते में लाने को लेकर शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। वहीं लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर निरीक्षक /डीजी समसुद्दीन के, उपनि/ डीजी एनके सिंह सहायक थाना प्रभारी निरंजन तिवारी अक्सी पंचायत के मुखिया ब्रिजनिया कुजूर, केंद्रीय पुलिस बल के जवान एवं समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post