Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

Ayodhya Ram Mandir:60 हजार स‍िक्कों से बना राम मंद‍िर का अनोखा स्ट्रक्चर, 1 और 5 के कॉइन का इस्तेमाल

अयोध्या में राम मंद‍िर न‍िर्माण के साथ अब अलग-अलग जगहों पर अनोखे प्रयोग क‍िए जाने लगे हैं. ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ जहां एक और पांच रुपये के स‍िक्कों का इस्तेमाल कर राम मंद‍िर का स्ट्रक्चर बना द‍िया गया.

एएनआई की खबर के अनुसार, राम मंद‍िर का यह स्ट्रक्चर बेंगलुरू के एक संगठन, राष्ट्र धर्म ट्रस्ट ने बेंगलुरू स‍िटी के लालबाग वेस्ट गेट के पास बनाया है.

इस स्ट्रक्चर को बनाने में एक और पांच रुपये के कुल 60 हजार स‍िक्कों का प्रयोग हुआ है. इन स‍िक्कों का इस तरह से इस्तेमाल हुआ क‍ि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंंद‍िर की झलक द‍िख सके.

राम मंद‍िर के इस स्ट्रक्चर को बनाने में ज‍ितने स‍िक्के का प्रयोग हुआ है, उनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

आपको बता दें कि अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी थी जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था. यूं तो राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी. लेकिन, पूरे राम मंदिर परिसर का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा.

Related Post