Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

क्या पत्रकारों से भी झूठ बोल गए मंत्री,विधायक और सांसद?-प्रीतम भाटिया

रांची:पिछले कुछ महीनों में AISMJW एसोसिएशन द्वारा कोरोनायोद्धा सम्मान में राज्य के विभिन्न जिलों में बतौर अतिथि आमंत्रित सत्ता और विपक्ष के सांसद,विधायक और मंत्री भी झूठे आश्वासन देने में सफल रहे. उक्त बातें जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड/ और प.बंगाल के प्रभारी प्रीतम भाटिया ने एक बयान जारी कर कहीं.श्री भाटिया ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में पत्रकारिता की साख और पत्रकारों की सुरक्षा पर ऐसोसिएशन समेत अन्य संगठनों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया था.इन सेमिनारों में विभिन्न जिलों के पत्रकार शामिल हुए और कार्यक्रम में बतौर अतिथि झारखंड के विभिन्न जिलों के सत्ता और विपक्ष से मंत्री,सांसद और विधायक भी शामिल हुए.प्राय:सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित अतिथियों को पत्रकारहित के मामलों को सरकार तक पहुंचाने हेतु 6 सूत्री मांग पत्र ऐसोसिएशन द्वारा सौंपे गए.इतना ही नहीं अतिथियों ने पत्रकारों की मांग को जायज बताते हुए जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल का झूठा आश्वासन भी दे डाला आखिर क्यों?

उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि पत्रकार साथियों के साथ घटित घटनाओं के बाद भी ना तो संसद में ना तो राज्यसभा में और ना ही राज्यों के विधानसभा में किसी भी प्रकार के पत्रकारहित की बातें सुनने को मिली.इससे साबित होता है कि झूठ बोलने और झूठा आश्वासन देने में सत्ता और विपक्ष ने पत्रकारों को भी नहीं छोडा.

श्री भाटिया ने कहा कि पत्रकार केवल इस्तेमाल की वस्तु बनकर रह गए हैं और इसका मुख्य कारण है पत्रकारों का एकजुट ना होना और गुटबाजी में लीन रहना.

Related Post