गारू/लातेहार:- गारू प्रखंड अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बारेसांढ़ पिकेट में सीआरपीएफ 218 के तत्वाधान में शनिवार को सामग्री का वितरण किया गया। सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल मिंज की अगुवाई में या कार्यक्रम किया गया। सिविक एक्शन प्लान के तहत शिविर लगाकर गरीब असहाय एवं स्कूली छात्र छात्राओं के बीच रेडियो,सोलर लाइट,स्कूल बैग एवं पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर कमांडेंट श्री अनिल मिंज की ओर से श्री संजीव बांगड़ी सहायक कमांडेंट ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज असामाजिक तत्वों के खिलाफ लामबंद होने की जरूरत है ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा व खेलकूद के प्रति रुचि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना एवं भटके लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाना भी सीआरपीएफ का एक लक्ष्य है। शिविर के अतिरिक्त ग्रामीणों के उत्तम जलपान की सुविधा भी किया गया। इस मौके पर श्री संजीव बंगड़ी,निरीक्षक बीएल मीणा, भैरव सिंह, सहायक थाना प्रभारी पवन रजक तथा गारू उपप्रमुख मीरा देवी उपस्थित थे।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से