लातेहार
लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक भैसादोन के सबसे पुराने और अनुभवी क्षेत्र के लोगों के दिलों मे बसने वाले पियुन महिपाल सिंह उर्फ सिंह जी आज के दिन भैसादोन शाखा बैंक से सेवानिवृत्त हो जाएगा सिंह जी बालुमाथ भैसादोन शाखा मे सन 04/04/1997 से लगातार योगदान दे रहे प्रमोशन पर केवल एक वर्ष के लिए चंदवा भारतीय स्टेट बैंक मे रहे और थे सिंह से पियुन के पद मे रहते हुए भी सभी क्षेत्र के ग्रामीण से लेकर पदाधिकारी तक के चहेते थे उनका काम करने का नजरिया बिल्कुल अच्छा था सिंह जी मुल रुप से बिहार के शेरघाटी के नौवाखाप के रहने वाले थे।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट