गोड्डा
बीते दिन पोड़ैयाहाट विधानसभा के ग्राम dahupakhar के एक आदिवासी मज़दूर की मौत मुंबई में हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक प्रदीप यादव से शव को गोड्डा मंगाने की अपील की थी। अपील के बाद विधायक प्रदीप यादव ने स्थानीय उपायुक्त एवं लेबर डिपार्टमेंट से बात कर शव मंगाने के लिये अग्रसर करवाई की थी जिसके फलस्वरूप आज उस मज़दूर का शव हवाई मार्ग से मुम्बई से राँची ओर फिर रांची से गोड्डा एम्बुलेंस के माध्यम से लाकर परिजनों को सौंपा गया। आज विधायक प्रदीप यादव के भाई अजित महात्मा एवं निजी सहायक देवेंद्र पण्डित परिजनों से घर जाकर मिले। उन्हें अंतिम संस्कार हेतु सहायत राशि दी साथ ही आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की भरोसा भी दिलाया है।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट