Breaking
Sun. May 11th, 2025

पोस्ता की खेती करने के मामले में नौ नामजद समेत तीन अज्ञात पर मामला दर्ज ।

  • वन क्षेत्र के जंगलो मे अफिम की खेती कर तस्करी करने का काम करने वाले पर थाने मे मामला दर्ज,
  • अफिम की खेती करने वालो को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार ।

प्रतापपुर

अवैध पोस्ते/अफिम की खेती के विरूद्ध थाना क्षेत्र के कई अलग-अलग जगहो पर पोस्ते /अफिम की खेती को नष्ट किया जा रहा है ।अवैध पोस्ते की खेती करने के मामले मे प्रतापपुर पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रो के लोगो के उपर केस दर्ज कर कुल नौ लोगो पर नामजद व तीन अज्ञात लोगो के उपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना मे दर्ज कांड संख्या 26/21 मे थाना क्षेत्र लिदीक गांव निवासी ईश्वरी गंझू,सुरेश गंझू, अशोक गंझू व तीन अज्ञात लोगो का नाम शामिल है वही कांड संख्या 27/21 मे शिकारपुर गांव निवासी विरन गंझू,रामवृक्ष गंझ,रतन गंझू, ब्रम्हदेव गंझू,रघु गंझ व राजदेव गंझू का नाम शामिल है ।इस संबंध मे थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि उक्तलोगो के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न वन भूमी व रयैती जमीन पर अवैध पोस्ते की खेती किया गया था। जिसको 21 फरवरी को पुलिस व वन विभाग अभियान चलाकर नष्ट कर दिया गया है।उन्होने आगे बताया कि अफिम की खेती करने वाले को कदापी नही बख्सा जाऐगा।वन क्षेत्र व थाना क्षेत्र के कई गांवो व वन भूमि मे अबैध खेती करने पर संयुक्त अभियान के तहत खेती को विनिष्ट भी किया जा चुका है।किये गये लोगो को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है ।जिन लोगो पर मामला दर्ज किया गया है,उनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर जेल भेजा जाएगा ।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post