Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

गुमला में वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

गुमला

गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर बैंक ऑफ इंडिया के पास सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आकर वृध्दा 75 वर्षीया सुगंती टोप्पो की मौत हो गई। वह रघुनाथपुर टुकुटोली की रहने वाली थीं। पेंशन लाने के लिए अपनी बहू शांति टोप्पो के साथ घर से बैंक ऑफ इंडिया शाखा रायडीह आई थीं। सड़क पार करने के दौरान वह ट्रक की चपेट मे आ गईं। घायलावस्‍था में सामुदायिक स्वास्थ्य रायडीह भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post