सरायकेला
जिला सरायकेला खरसावां भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू ने जिला के अध्यक्ष श्री बिजय महतो के सहमति से आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर जिला महिला मोर्चा के जिला पदाधिकारियों,जिला कार्यसमिति के सदस्यों और मंडल के अध्यक्षों के नाम की बिधिवत घोषणा की।
इस अवसर पर जिला मंत्री श्रीमती सूर्या देवी,जिला के मीडिया प्रभारी श्री राकेश मिश्रा गम्हरिया मंडल पूर्वी भाग के अध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव की भी उपस्थिति रही।
श्रीमती रश्मि साहू ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि हमने अपने टीम में सोच समझकर योग्य एवं मेहनती भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं को स्थान दिया है,मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि वर्तमान टीम भाजपा संगठन को भरपूर मजबूती देने का कार्य करेगी।