Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

तीन सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित विकास सँघर्ष समिति का आमरण अनशन शुरू

कुल ग्यारह सदस्य आमरण अनशन पर बैठे

टंडवा: विस्थापित विकास संघर्ष समिति के तत्वधान में भु-रैयतों का धरना लगातार 42वें दिन भी जारी रहा। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष ने शहीद चौक से एनटीपीसी धरना स्थल पर पहुंचकर आमरण अनशन की शुरुआत की । रविवार की अध्यक्षता कृष्णा साहू तथा संचालन धनंजय सोनी ने किया।धरना स्थल में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हुई।अनशन में बैठने वालों में पंसस तिलेश्वर साहू, जतु गोप, प्रकाश पासवान, विशेश्वर यादव, अजीत नायक, किरण देवी, रूबी देवी, रेखा देवी, मुनिया देवी, राधा देवी, फोटोइया देवी शामिल है। धरना स्थल में बारी बारी से लोगों ने अनशनकारियों का उत्साह बढ़ाया ।एवं अपना अपना विचार को साझा किया। भंडारा का कार्यक्रम गाडिलोंग रविदास मोहल्ला के संगीता देवी के सौजन्य से संपन्न किया गया। धरना में मुख्य रूप से मनोज चंद्रा, तिलेश्वर साहू, कृष्णा साहू, धनंजय सोनी, जागेश्वर दास, अरविंद पांडेय, प्रेम नायक, कामेश्वर यादव, निसार अहमद, मनीर आलम, जसमुउद्दीन अंसारी, कैलाश जादव, मोगल जाधव, अर्जुन दास, मोइन अंसारी, खलील अंसारी, किरण देवी, उषा खातून, हातिम रसूल, रेखा देवी, बेबी देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, जोगवा देवी, आशमा खातून, साजदा खातून, जुबेदा खातून समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भू रैयत उपस्थित थे।

 

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post