प्रतापपुर वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर वन क्षेत्र के बरूरा सुरक्षित वन एवं नारायणपुर के जंगलो मे लगे लगभग 8 एकड़़ मे अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया गया है यह अभियान वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के नेतृत्व मे चलाया गया।इस दौरान बरूरा व नारायणपुर के जंगलो मे लगे अवैध पोस्ते की खेती का ट्रैक्टर से जोताई कर नष्ट कर दिया गया है इस संबंध मे नेतृत्व कर रेंजर ने बताया कि पोस्ते की अवैध खेती करने वाले को किसी भी हाल मे नही बख्शा जाएगा।खेती करने वाले का चिन्हित किया जा रहा है हालंकी पोस्ता की खेती करने वाले पुलिस की हाथ नही लग रही है मालूम हो की वन विभाग व पुलिस ने पिछले कई सप्ताह से अभियान चलाकर अवैध पोस्ते की खेती का नष्ट करने मे लगे है फिर भी संम्पूर्ण रूप से खेती को विनिष्ट नही किया जाता है इसी का कारण है प्रत्येक वर्ष अफीम माफिया की चांदी रहती है सूत्रो को अनुसार कुछ ऐसे अफीम माफिया है जो पैसे का प्रलोभन देकर गांव के लोगो से अवैध पोस्ते की खेती करावाते है।
बबलू खान की रिपोर्ट