Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

होम गार्ड जवान की मौत पर हंगामा, टॉर्चर करने का पुलिस पर आरोप

rajdhani news

देवघर  देवघर में एक 50 वर्षीय पुलिस होमगार्ड के जवान शालिग्राम महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही हिरासत में टार्चर कर मार देने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया।जिसके बाद सदर अस्पताल को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया

बता दे कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुए एक गैंगरेप के संदिग्ध आरोपी के पिता होम गार्ड शालिग्राम महतो को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान गुरुवार की शाम उसकी तबियत बिगड़ गयी। आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन इजाज के दौरान होम गार्ड शालिग्राम महतो की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।

हंगामा की सूचना के बाद देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर एसडीओ दिनेश यादव ने बताया कि मृतक केपहले से बीमार होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। जबकि मृतक के परिजन आरोप लगा रहा है कि पुलिस हिरासत में टॉर्चर के दौरान उसकी मौत हुई है। पूरे मामले की जाँच कराई जाएगी।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post