लोहरदगा ।।। कोर्ट रोड हिन्डाल्को गेट मे ट्रक मालिकों का अनिश्चितकालीन दिन रात का अनिश्चितकालीन धरना “डेरा डालो घेरा डालो” के तहत 20 वें दिन भी जारी रहा! विभिन्न संगठनों एवम आम जनों ने आकर इस धरना को अपना समर्थन दिया! आज धरना कार्यक्रम को लोहरदगा पत्थर यूनियन के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने अपने पदाधिकारियों संग पहुंचकर पूर्ण समर्थन की घोषणा की एवं संबोधित करते हुए कहां की हिंडालको कंपनी मनमानी पर उतर आई है हम सभी पत्थर यूनियन के लोग आपके इस आँदोलन में पूर्ण रुप से सहयोगी के तौर पर काम करेंगे! हिंडालको को ट्रक मालिको के साथ साथ जनता के साथ भी न्याय करना चाहिए! धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बिमरला के अध्यक्ष विनय राम ने कहा कंपनी अगर जल्द फैसला नहीं करती है तो सभी ट्रकों को हिंडालको गेट के सामने लाकर हिंडालको कंपनी को सौंप दिया जाएगा, क्योंकि कंपनी हमें इतना कम भाडा दे रही है कि ट्रक चलाना मुश्किल हो गया! अभी तक इस आंदोलन को चालीस संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुका है! दूसरी ओर आज दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने राजसभा सांसद के प्रतिनिधि श्री अशोक यादव एवं कांग्रेस के नेता सुखेर भगत जी से मुलाकात की और आंदोलन को और तेज करने की रणनीति पर विशेष चर्चा की! आज के इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रुप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,सह सचिव मोहम्मद आलम विनोद सिंह, शकील अंसारी राजेश शर्मा मोहम्मद बबलू ,नईम अंसारी यासीन कुरैशी, संजीव शर्मा, ब्रज सिंह ,मनोज गुप्ता मोहम्मद अमानउल्लाह, खालिद अंसारी बुधन यादव, सुरेंदर यादव, खालिद अंसारी ,फारुक कुरैशी, बालेश्वर महतो, अबसय्यद अंसारी ,उमेश मिस्त्री, वंदे उराँव, आफताब आलम, नरेश महतो समशाद,जियाउल अंसारी ,ननका मिस्त्री कार्तिक लोहरा, सद्दाम अंसारी ,,जितेंद्र प्रजापति, मोती सिंह ,जीतू सिंह राजा अंसारी मारवाड़ी संजय विश्वकर्मा अजमल कुरेशी नितिन बर्मन सुनील साहू ,मुंशी साहू दिलीप कुमार साहू ,चौधरी लोहरा, इकबाल कुरेशी, साबिर कुरैशी, राकेश विश्वकर्मा ,राजू खान ,गुड्डू खान, मोहम्मद राजन सोनू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ऑनर एवं आम जन उपस्थित थे
बबलू खान की रिपोर्ट