तबाही
टंडवा के शिवपुर रेलवे साइडिंग के समीप काबरा गांव की घने जंगल उजाड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।एक निजी कंपनी द्वारा कोल वासरी लगाने के नाम पर हजारों पेड़ पौधों की बलि चढ़ाने वाला है।स्थानीय ग्रामीण जंगल उजड़ने पर भयावह स्थिति नजर आ रही हैं और कह रहे कि मगध आम्रपाली कोल परियोजना खुलने से काफी परेशान है,अब गांव के समीप जंगल उजड़ जाने से दर्जनों गांव तबाह हो जाएगा और कोयले की धूल-कण का शिकार होना पड़ेगा।
बबलू खान की रिपोर्ट