आम्रपाली कोयलवरी मे महिलाओं ने काटा बवाल,परियोजना प्रबंधक पर रोजगार के नाम पर परियोजना कार्यालय बुला कर ठगने का लगाया गंभीर आरोप। परियोजना पदाधिकारी पर आउटसोर्सिंग कंपनी के हित में काम करने का लगाया गंभीर आरोप। कहा जिला प्रशासन के उपस्थिति में आंदोलन के वार्ता में रोजगार देने में नाकाम साबित हुआ सीसीएल। पुरुष के बाद नारी शक्ति आम्रपाली कोल परियोजना बंद करने की दी चेतावनी। बढ़ते प्रदूषण से उड़ते कोयले के डस्ट पर काबू पाने में सीसीएल नाकाम। घरों तक पहुँच रही हैं उड़ते कोयले की डस्ट।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट