Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

राजनगर में कांग्रेस के जन सहायता केंद्र का शुभारंभ

राजनगर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय के समक्ष जन सहायता केंद्र  का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया। जन सहायता केंद्र में जमीन से संबंधित आठ आवेदन जमा हुए।

सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि कांग्रेस का जन सहायता केंद्र आज से शुभारंभ हो गया ।आज राजनगर प्रखंड के जनता ने जमीन से संबंधित आठ आवेदन जमा हुए. सभी आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास जमा किया जायेगा ।जमा किये आवेदन पर पदाधिकारी कार्रवाई नही की जाती है तो सरकार के संबंधित मंत्री से शिकायत की जायेगी ।उन्होंने बताया कि जन सहायता केन्द्र प्रति सप्ताह शुक्रवार को लगेगा तथा जनताओं की समस्या ली जायेगी।उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित अकेला नहीं बल्कि जनता के वृद्धा, विधवा, दिब्यांग पेंशन, राशन कार्ड समेत सभी प्रकार के समस्याओं के आवेदन भी जमा कर सकते है ।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम,प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो , पर्यवेक्षक सह सांसद प्रतिनिधि राज बागची, पर्यवेक्षक कैलाश महतो, डोमन महतो, भुटा राउत,  जीतेन महतो,गुरुचरण पात्र , तरुण कुमार महतो, रुद्र प्रताप महतो, कोपेन बिरुली, बनबिहारी महतो, बादल टुडू आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post