Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

Ghatshila:दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में साराजंमा एंड साराजंमा की टीम विजेता

घाटशिला :- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के चड़ोईगोड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में बीबीसी चड़ोईगोड़ा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला साराजंमा एंड साराजंमा फुटबॉल टीम बनाम एस एम सी एफ सी टीम के बीच खेला गया । जिसमें साराजंमा एंड साराजंमा फुटबॉल टीम 2 गोल मार कर मैच जीत लिया। इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता टीम को 7 हजार एवं सेमीफाइनल खेलने वाले दिनों टीमों को आयोजन कमेटी की ओर से 5-5 हजार रुपए एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश शभगत, झायुमो के जिला उपाध्यक्ष काजल डांन, भरत मुर्मू, खुदीराम हांसदा, सुखलाल हांसदा, अंपा हेम्ब्रम, अभिषेक पांडा, विकास मजुमदार, दिलीप मान्ना, वास्ता सोरेन ,शरवत मुर्मू ,जयपाल हांसदा, विमल दास, सालखु सोरेन, मदन सोरेन, फुरकान हांसदा, माफिया मार्डी ,ठाकुर प्रसाद सोरेन, संचित मार्डी, संजय सोरेन ,साहेब हांसदा, कारु सोरेन, धीरेन हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post