घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोडा प्रखंड के जयपुरा गाव में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों के द्वारा सरस्वती पूजा के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के गुरुवार को शाम में किया गया। इस रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री षाड़ंगी ने कहा कि रावण दहन का असली उद्देश्य हमारे अंदर बसे रावण अर्थात मन के विकार को जलने से है, हम सभी को इस रावण दहन कार्यक्रम से सीख लेने की जरूरत है। मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास, किशोर कुमार मंडल, राजू पॉल, बापुन पॉल, गोपाल महापात्र, संदीप पूरी, संभू बेरा, मानस भौमिक, जयदीप पॉल समेत कई लोग मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह