Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने एनडीआरएफ के जवानों को आभार प्रकट किया….

सुबह-सुबह उपायुक्त ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण

देवघर

अहले सुबह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान शिवगंगा सरोवर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवानों से बातचीत कर उपायुक्त ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

इसके अलावे उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित NDRF के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गोस्वामी को महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि शिवगंगा सरोवर में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखा जा सके।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि सरोवर में जलस्तर अधिक है इसलिए आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावे उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post