Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दुर्गापहरी के ग्रामीणों को 2 माह से राशन नहीं।

माले ने की अविलंब राशन वितरण की मांग।

गिरिडीह

सदर प्रखंड के दुर्गापहरी गांव के कार्ड धारकों को पिछले 2 माह से राशन नहीं मिला है। आज इसकी शिकायत जब उन्होंने भाकपा माले से की तो पार्टी ने उनके लिए अविलंब राशन वितरण की मांग जिला प्रशासन से की है।

आगामी 22 फरवरी को कोवाड़ में होने वाले किसान पंचायत की तैयारी के क्रम में आज पार्टी की टीम के दुर्गापहरी पहुंचने पर वहां के लोगों ने राशन संबंधी अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि पुराने डीलर के यहां उन्हें राशन लेने में काफी गड़बड़ी और परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब इसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से की तो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय उन्हें 2 माह से राशन ही नहीं दिया गया है।

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि, रोजी-रोटी के लिए व्याप्त मौजूदा संकट के बीच गरीब आदिवासियों को 2 माह का राशन ही नहीं दिया जाना बहुत ही गंभीर मसला है। उन्होंने जिला प्रशासन से इसे गंभीरता से लेते हुए ना सिर्फ उनका राशन वितरण तत्काल सुनिश्चित कराने बल्कि इसके दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।

साथ ही माले नेता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए कृषि कानून वापस लेने की लड़ाई चल रही है जिसमें हम सबों को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। कहा कि, स्थानीय स्तर पर भी कई सवाल हैं जिसका निदान होता नहीं दिख रहा। इसलिए इन सवालों को केंद्रित कर किसान पंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर 22 फरवरी के कार्यक्रम में कोवाड़ पहुंचने का आह्वान किया।

इस दौरान अन्य लोगों के अलावा भाकपा माले के स्थानीय प्रभारी मनोज कुमार यादव, संजय मुर्मू सोहन हेंब्रम, रामेश्वर हेंब्रम, जिशु हेंब्रम, सिकंदर हेंब्रम आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post