घाटशिला:- मऊभंडार ओपी में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी की अध्यक्षता मे बैठक हुई। बैठक में ओपी प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने एवं सूर्य अस्त होने के पहले ही प्रतिमा का विसर्जन कर देना होगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि एक दिन ही पूजा करने की अनुमति सरकार की ओर से सैन्य। कोविड नियमों का पालन करते हुए करना होगा । विसर्जित करने, लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकल सकतें हैं । पूजा के दौरान प्रशासन की पूजा कमेटी पर कड़ी नजर रहेगी। पूजा के दौरान हुड़दंग करने वालों की सूचना थाना को दें ताकि समय पर पहुंचकर आवश्यक पहल की जा सके।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया वहीं कुछ सदस्यों ने दो दिनों तक पूजा करने की बात कही लेकिन ओपी प्रभारी ने कड़ निर्देश देते हुए सभी को कहा कि किसी भी परिस्थिति में एक दिन से अधिक पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
बैठक में जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, मुखिया मनिता सुंडी, पंसस निर्मला शुक्ला, सुरेश सिंह चौहान, मो अली, सुनिता माझी, राकेश बेरा, कालीराम शर्मा, रंबिट भक्त, पूजा सिंह, किरन कुमारी, राज अग्रवाल, कुतलुडीह ग्राम प्रधान पिंथो हांसदा समेत शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे ।
घाटशिला कमलेश सिंह