महुआडांड़ प्रतिनिधि: प्रखंड के अक्सी पंचायत के ग्राम जाता ग्राम निवासी के सुरेश पन्ना के बड़े बेटे को चार दिन पूर्व जंगल जाने पर कारी नाग नामक सांप के काटने से उसका इलाज कामेल मिशन अस्पताल किया जा रहा है। जिससे अब तक 24 इंजेक्शन लग चुकी है जबकि अन्य सांप काटने पर 10 इंजेक्शन लगने के बाद लोग ठीक हो जाते हैं। लेकिन पीड़ित को 24 इंजेक्शन पढ़ने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है उसका पैर का सूजन लगातार बढ़ रहा है। जिससे उसे इलाज कराने में काफी दिक्कत हो रही है इलाज हेतु उसने स्थानीय विधायक को आवेदन देकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की थी। इस पर विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा साढ़े तेरा हजार नगद और कल्याण विभाग को से दस हजार मदद करने की बात कही गई।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की